कोविड़ में अपने मां बाप को खोनें वालें 300 बच्चों के 151 अभिभावकों के खातों में आएं 72 लाख

कोविड़ में अपने मां बाप को खोनें वालें 300 बच्चों के 151 अभिभावकों के खातों में आएं 72 लाख

हापुड़

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड-19) में जनपद में चयनित 300
छात्र-छात्राओं के 151 अभिभावकों के खातों में 72 लाख की धनराशि भेजी जा
रही है। शासन द्वारा बच्चों के भरण पोषण के लिए 4 हजार रुपये प्रतिमाह की
दर से दी जाती है। वर्ष 2023-24 में इस योजना में पात्र 48 बच्चों को
लैपटॉप भी दिया जायेगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी,डिप्टी कलेक्टर ईला प्रकाश ने बताया कि
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड-19) में जनपद में 300 बच्चे पात्रता की
श्रेणी है। कोविड़ 19 बीमारी में इन बच्चों ने अपने अभिभावकों में से
माता या पिता को खोया है। इस भरण पोषण के लिए शासन द्वारा प्रतिमाह 4
हजार रुपये की दर से धनराशि उनके अभिभावकों के खातों में भेजी जाती है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना में पात्र 300 बच्चों के 151
अभिभावकों के खातों में 72 हजार की धनराशि भेजी जा रही है। यह धनराशि दो
बार छह-छह माह की दी जाती है।
डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि योजना में पात्र जो बच्चे कक्षा 9 स 12
तक शिक्षा ग्रहण कर रहे है,चिन्हित कर 70 बच्चों को लैपटॉप दिये गये थे।
गत वर्ष 2023-24 में चिन्हित 48 बच्चों को शासन से लैपटॉप प्राप्त होने
पर दिये जायेंगे

Exit mobile version