7 अक्टूबर को नगर में शुरू होगी मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी यात्रा
हापुड़(अमित मुन्ना ).
मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति (रजि•) हापुड़ की तरफ से मां चंडी महारानी जी की पालकी द्वारा प्रभात फेरी एवं भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
मां चंडी जी की भव्य पालकी द्वारा प्रभात फेरी 7 अक्टूबर बृहस्पतिवार से दिनांक 14 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार तक प्रात: 5 बजे से श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करेगी।
मां चंडी जी की भव्य पालकी शोभायात्रा दिनांक 14 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को सायं 5 बजे से श्री नवदुर्गा मंदिर फ्री गंज रोड से प्रारंभ होकर रेलवे रोड से, अतरपुरा चौपले से, पक्का बाग से होते हुए अपने निज धाम श्री चंडी मंदिर पर विश्राम करेगी।
विशेष आकर्षण
मां चंडी महारानी का भव्य फूल बंगला, गणेश जी की झांकी, मां काली दर्शन, कलश यात्रा, मां का भव्य गुणगान श्री सत्यप्रकाश सत्तों जी के द्वारा, महाभोग प्रसादी मां चंडी जी की धर्मशाला पर सायं 7 बजे से महारानी की इच्छा तक
आप सभी भक्तजनों से निवेदन है कि आप सभी भक्तजन मां चंडी महारानी जी की भव्य पालकी द्वारा प्रभात फेरी एवं भव्य पालकी शोभायात्रा में पधारकर मां चंडी महारानी का आर्शीवाद प्राप्त करें।
6 Comments