600 रुपये को लेकर युवक पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा
हापुड़। 600रुपये के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति पर शुक्रवार दोपहर एक युवक ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि व्यक्ति बाल-बाल बच गया। फायरिंग के दौरान स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों को एकत्र होता देखकर आरोपी मौके से हो गया। पीड़ित युवक ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने संदिग्ध तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव रामगढ़ी के अमित ने पुलिस को बताया कि करीब तीन माह पहले उसने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली के बंटी से 600 रुपये उधार लिए थे। किसी कारणवश पीड़ित उसके रुपये वापस नहीं कर पाया। शुक्रवार दोपहर आरोपी बंटी ने कॉल कर पीड़ित को दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार में बुलाया। जहां वह अपने तीन साथियों के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान बंटी ने रुपयों का तगादा करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित पर गोली चला दी।
पीड़ित ने बताया कि दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई। हाथ में छर्रे लगने से पीड़ित घायल हो गया। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित अपने घर पहुंचा। इसके बाद वह पत्नी के साथ शिकायत करने नगर कोतवाली के लिए जा रहा था। इस दौरान पीछा करते हुए आरोपी भी वहां पहुंच गया। रास्ते में आरोपी ने दोबारा पीड़ित पर गोली चला दी। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया।
2 Comments