600 मीटर दौड़ में यशी और राजू ने मारी बाजी- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में हुई अंडर-14 व 16 वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता

हापुड़। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में अंडर-14 व 16 वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के 11 मेधावी खिलाड़ी अब फरवरी 2024 में गुजरात में होने वाली (निडजेम) नेशनल इंटर डिस्टट्रक्ट एथलेटिक्स मीट में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. पायल गुप्ता, डॉ. सुदर्शन त्यागी, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के निदेशक आयुष सिंहल व डोल्फिन गोल्ड के निदेशक नवीन सचदेवा ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता व जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के निदेशक आयुष सिंहल ने बताया कि सरकार खेलों को काफी बढ़ावा दे रही है। यह एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है, जिसका विजेता खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेता है। कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। खिलाड़ियों को सफल होने के लिए लगन और मेहनत से खेलना चाहिए। अपने गुरु और माता-पिता का हमेशा सम्मान करें, क्योंकि उन्हें सफलता की राह वही दिखाते हैं। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर-16 के बालिका वर्ग में लंबी कूद में रविता, 80 मीटर में आयुषी तेवतिया, 600 मीटर में यशी मावी, 1000 मीटर में हिमानी संधु, जैवलिन थ्रो में अंशिका मावी, डिस्कस थ्रो में रिया नागर विजेता रहे। वहीं, बालक वर्ग में 80 मीटर में शिवम, 600 मीटर में राजू, 1000 मीटर में देव कुमार, जैवलिन थ्रो में देव कुमार, शॉटपुट में पंश त्यागी विजेता रहे। वहीं अंडर-14 के बालिका वर्ग में 1600 मीटर में जसप्रीत कौर, 600 मीटर में काजल, शॉटपुट में ईशु मावी, 60 मीटर में माही शर्मा, लंबी कूद में कनिष्का वहीं बालक वर्ग में 1600 मीटर में वंश चीमा, जैवलिन में अभिमन्यु, 60 मीटर में सादिक, लंबी कूद में अयान, 600 मीटर में आर्यन विजेता रहे। एसोसिएशन के कोच डीएन गौड़ ने बताया कि खिलाड़ियों में जिसकी भी परर्फोमेंस बेहतर होगी, वही खिलाड़ी फरवरी 2024 में गुजरात में होने वाली निडजेम (नेशनल इंटर डिस्टट्रक्ट एथलेटिक मीट) में भाग लेगा। इस दौरान मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश यादव, अजय कश्यप, सत्य प्रकाश शर्मा, प्रशांत तेवतिया, सचिन रावत, आशीष शर्मा, आकाश चौधरी, नितिन रावत आदि थे।

Exit mobile version