हापुड़।
आरोप है कि एक मकान मालिक ने किराए के बदले किराएदार की पत्नी मांग ली। इसके बाद कहा कि जब किराया दे देना तो अपनी पत्नी को वापस ले जाना मकान मालिक की इस मांग से आहत होकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में की। कोतवाली पुलिस के कार्रवाई न करने पर महिला ने एसपी आफिस में मामले की शिकायत की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर के एक मौहल्लें में किराए के मकान में रहनें वाला व्यक्ति छोलै भटूरे के ढेलें पर काम करता था। मकानमालिक का 6 माह का किराया बाकी थाँ
पीडित महिला के अनुसार पति का कुछ दिनों से काम धंधा सही से नहीं चल पा रहा था। इसी वजह से उसका पति किराया नहीं दे पाया था।किराया ना दे पानें के कारण मकानमालिक घर में घुस आया और अश्लील हरकतें व रेप की कोशिश की, विरोध पर मकान खाली करवानें की धमकी देनें लगा था।
पीड़िता के अनुसार मकान मालिक ने महिला के पति को बुलाकर 17 अक्टूबर को खूब शराब पिलाई। इसके बाद उसने कहा कि तुमने अब तक किराया क्यों नहीं दिया है। इस पर उसके पति ने कहा कि अभी पैसे नहीं हैं। जैसे ही उसके पास पैसे आ जाएंगे, वह तुरंत उसे पैसे दे देगा। इसी बात पर मकान मालिक ने कहा कि जब तक तुम मुझे पैसे नहीं दे सकते हो तो अपनी पत्नी को ही मेरे पास भेज दो। जब पैसे हो जाएं तो अपनी पत्नी को ले जाना। जब पति ने इस बात का विरोध किया तो मकान मालिक ने उसे काफी जलील किया और कई तरह की फब्तियां भी कसी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसी बात से आहत महिला के पति ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। महिला मामले की शिकायत लेकर
कोतवाली पहुंची। महिला का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला शिकायती पत्र लेकर एसपी आफिस पहुंची।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की शिकायत लेकर महिला आई थी। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।