56 जोड़ों का विवाह संपन्न, विधायक सहित भाजपाइयों ने दिया आशीर्वाद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के हापुड़ ब्लाक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में 56 जोड़ों ने सात फेरे लिए। दांपत्य सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। विधायक सहित भाजपाइयों ने आशीर्वाद दिया।
हापुड़ ब्लाक में शुक्रवार को
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 56 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें नगदी सहित दहेज का सामान भी दिया गया। इस मौके पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया ने नवदंपत्तियों को आर्शीवाद दिया।
इस मौके पर देहात मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी , दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंघल , ब्लांक प्रमुख श्रीमती ममता तेवतिया, सुधीर शर्मा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।