50 वीं वर्षगांठ महोत्सव में निकाली जायेगी रथ यात्रा, 17 मार्च को पहुंचेगी हापुड़
हापुड़।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल” की एक बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स, हापुड़ में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि उo प्रo उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता राजीव गर्ग एवं बैठक का संचालन उo प्रo उद्योग व्यापार मंडल गढ़ के अध्यक्ष मूलचंद सिंहल ने की।
उन्होंने बताया कि उo प्रo उद्योग व्यापार मंडल के 50 वीं वर्षगांठ महोत्सव में एक रथ यात्रा निकाली जाएगी जो मेरठ होते हुए हापुड़ में 17 मार्च को आएगी। यात्रा हापुड़ के मुख्य बाजार से होकर दोपहर उपरांत दिल्ली रोड से होकर पिलखुवा प्रस्थान करेगी वहां के मुख्य बाजारों से होती हुई मोदीनगर के लिए रवाना होगी ।
बैठक में पिलखुवा से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ,महामंत्री अमित कुमार बंसल उपस्थित रहे।मीटिंग में विष्णु दत्त पाराशर, मेरठ उद्योग मंच के अध्यक्ष राकेश लोहिया ,संगठन मंत्री
राजकुमार मदान ,राजीव गर्ग, अतुल अग्रवाल, सोनू बंसल, कपिल गर्ग, नरेंद्र कौशिक, अजय मंगल गुप्ता, अनुज गोयल, मयंक गर्ग, सुनील जैन नरेंद्र गर्ग, नितिन गर्ग, मूलचंद सिंहल, पंकज गर्ग, टेकचंद, इकबाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
8 Comments