News
50 हजार का लालच देकर महिला से ठगें 18 हजार रूपयें,नकली गड्डी पकड़ाई
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
ठगों ने एक महिला को 50 हजार रूपयें का लालच देकर 18 हजार रूपयें ठग कर फरार हो गए। ठगों द्वारा दी गई गड्डी में कागजों के टुकड़े निकलें।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव सपनावत निवासी ज्योति ने बताया कि दो दिन पूर्व रास्ते में तीन लोग मिलें,जिन्होंने उसे 50 हजार रुपयें देनें का लालच दिया । ठगों ने महिला के पास रखें 18 हजार रूपयें ले लिए और कागजों की एक गड्डी में ऊपर नीचे 500 का नोट लगाकर दे दिए और फरार हो गए। ठगी का एहसास होनें पर महिला ने परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने थानें में एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
7 Comments