GarhUttar Pradesh
50 लीटर शराब बरामद
गढ़मुक्तेश्वर
आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को टीम ने खादर क्षेत्र के गांव रेत की मड़ैया, कल्याण की मढैया, नयागांव आदि गांवों के जंगल में कच्ची शराब की धरपकड़ के लिए दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीम ने कल्याण वाली मडैंया के जंगल से एक कैन में 50 लीटर शराब को बरामद किया। हालांकि मौके पर कोई आरोपित नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि शराब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा टीम ने क्षेत्र के सरकारी ठेकों पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
5 Comments