News
50 लाख के टैक्स के लिए नगर पालिका ने 39 भवन स्वामियों को भेजा नोटिस, सरकारी विभागों पर है 46 करोड़ बकाया
हापुड़। नगर पालिका परिषद हापुड़ ने 50 लाख रुपए की टैक्स वसूली के 39 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया था, इन भवन स्वामियों से हाउस टैक्स, जलकर, सीवरेज टैक्स को जमा करने की अपील की गई।
लेकिन नोटिस के बाद भी राजस्व जमा नहीं करने वालों के दरवाजे पर विभाग की टीम पहुंचकर राजस्व जमा करने की अपील कर रही है। ताकि अधिक से अधिक राजस्व जमा हो
सकें। बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ का 32 सरकारी विभागों पर करीब 46 करोड़ बकाया है।
इस राजस्व को वसूलने के लिए पालिका ने डीएम के माध्यम से विभागों के अध्यक्षों को एक पत्र भेजा था, जिसमें हाउस टैक्स, जलकर व सीवरेज टैक्स जमा करने की अपील की गई। वहीं पालिका का 39 भवन स्वामियों पर 50 लाख का टैक्स बकाया है।