50 लाख की रंगदारी मांगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक पीड़ित ने अपने पुत्र, पुत्रवधू व उसके मायकेवालों पर मारपीट व 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

गढ़ निवासी व पीड़ित मतलूब अहमद ने बताया कि उसके बेटे सलमान की ससुराल गांव बदरखा में है। सलमान और उसकी पत्नी सूफिया अक्सर परिवार के लोगों के साथ विवाद करते रहते हैं। जिसके चलते उसने बंटवारा कर उन्हें अलग कर दिया। इसके बावजूद भी आरोपी उसकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। मतलूब का कहना है कि 29 अप्रैल को सुफिया ने मामूली कहासुनी के बाद उसकी पत्नी पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद सूफिया ने अपने पिता गफ्फार, भाई अरमान को भी फोन कर दिया। पीड़ित ने बताया कि गफ्फार, अरमान और उनके कई साथी हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। जिन्होंने घर में घुसते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके दूसरे बेटे मारूफ की पिटाई करते हुए उसे तीन घंटे तक बंधक बनाकर रख। जिसके बाद आरोपियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी न देने पर उसकी आरा मशीन में आग लगाने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी। इसके अलावा एसपी कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version