5 मई को भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सोमती केन के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम के चलते एडीजी सहित अधिकारियों ने किया सभा स्थल, मंच, हेलीपैड आदि का निरीक्षण, कड़ी सुरक्षा के निर्देश
हापुड़। जनपद की तीन नगरपालिकाओं व नगर पंचायत की सीटों की जीत सुनिश्चित करनें के लिए जनपद में 5 अप्रैल को हापुड़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सोमती केन के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एडीजी, आईजी, डीएम, एसपी ने सभा स्थल, मंच, हेलीपैड एवं पार्किंग आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद हापुड़ में 5 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत एडीजी राजीव सब्बरवाल व आईजी ने डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा के साथ सभा स्थल, मंच, हेलीपैड एवं पार्किंग आदि सम्बन्धित सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए।
9 Comments