4.5 करोड़ रुपये से मलिन बस्तियों के विकास के लिए 4.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा
हापुड़ ।
जनपद के हापुड़, पिलखुवा व गढ़ नगर पालिका की करीब 17 मलिन बस्तियों का कायाकल्प होगा।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के माध्यम से यह कार्य होगा। डूडा ने प्रदेश सरकार को साढ़े चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत इन बस्तियों का विकास किया जाएगा। पहले चरण में उन बस्तियों को चिन्हित किया गया है जिनमें रास्तों और नालियों की किल्लत है। जबकि दूसरे चरण में इन बस्तियों में दूसरी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत नगर पालिका परिषद हापुड़, पिलखुवा और गढ़ में करीब 17 मलिन बस्तियों को चिन्हित कर विकसित करने की योजना है।
एसडीएम / जिला डूडा अधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि मलिन बस्तियों को चिन्हित कर उसके विकास के लिए जिला प्रशासन की ओर से 4.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।