4 अक्टूबर तक 10 लाख रूपयें तक के लिए यहां करें आवेदन


हापुड़। . परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के उप घटक स्व रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत योजना में चयनित नगर पालिका परिषद हापुड़ एवं पिलखवा के सीमा अंतर्गत इच्छुक आवेदक जो व्यक्तिगत लोन अधिकतम दो लाख एवं समूह लोन अधिकतम 10 लाख रुपए लेना चाहता हो तो वह विकास भवन हापुड़ डूडा कार्यालय के कमरा नंबर 4 में स्थापित हेल्प डेस्क पर अपना आवेदन जमा कर सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2021 की शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। ऋण लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवेदन के साथ शहरी क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए इसका प्रमाण पत्र देना होगा।
साथ ही जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, आवेदक द्वारा किसी बैंक से पूर्व में किसी प्रकार का कोई ऋण शेष न हो अथवा आवेदक किसी राष्ट्रीय कृत बैंक/ वित्तीय संस्थान/ सहकारी बैंक की नजर में दोषी नहीं होना चाहिए। पहचान के रूप में आधार कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम हो अनिवार्य है यदि आवेदक प्रस्तावित व्यवसाय में किसी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त किया है तो इस आशय का उपयुक्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करें।
उक्त योजना के अंतर्गत आवेदन पूर्णतया निशुल्क है अतः योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदक आवेदन कर योजना के अंतर्गत लाभ उठाएं। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु डूडा कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क दूरभाष नंबर 7052150703 दीपक कुमार सामदायिक आयोजक डूडा हापुड़ से आवश्यकतानुसार संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version