38 करोड़ की लागत से सड़कों का चौड़ीकरण
हापुड़।
जनपद में 38 करोड़ की लागत से दो सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने दोनों सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। दोनों सड़कों का चौड़ीकरण से करीब एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग ने शासन को हापुड़-भटैल मार्ग के पुन: निर्माण व चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा। इस मार्ग का सात मीटर चौड़ीकरण होना है। जिसपर करीब 19 करोड़ का बजट खर्च होगा। वहीं श्यामपुर से मलकपुर जाने वाले मार्ग का भी चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। यह मार्ग 5.5 मीटर चौड़ा होना है। इसपर भी करीब 19 करोड़ खर्च होंगे।
माना जा रहा है कि मेरठ-बुलंदशहर रोड को फोर लेन और जसरूनगर-दस्तोई रोड के चौड़ीकरण के बजट के साथ ही इन दोनों मार्गो के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हो जाएगा। चारों सड़कों का बजट भी एक साथ अवमुक्त किया जाएगा। धनराशि अवमुक्त होने के बाद टैंडर प्रक्रिया पूरी कराकर निर्माण शुरू कराया जाएगा।
एक्सईएन पीडब्लूडी योगेश कौशिक ने कहा कि हापुड़-भटैल मार्ग को सात मीटर और श्यामपुर-मलकपुर मार्ग को 5.5 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति और बजट जारी होने के बाद चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
6 Comments