News
36 घंटे बाद भी रिंकू का नहीं लगा पता, रेस्कयू आपरेशन जारी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गंग नदी में अपने दोस्तों के साथ नहानें आया एक युवक नहर में डूब गया, जिसका 36 घंटे बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढनें का प्रयास कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव रमपुरा निवासी रिंकू (19) बनारस में कालीन बनाने का कार्य करता था। लॉकडाउन होने के चलते रिंकू गांव आ गया था।
रविवार को रिंकू गांव के ही दोस्तों के साथ गंगा नहर में नहाने गया था। आपस में सभी दोस्त मौजमस्ती कर रहे थे। इसी दौरान रिंकू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबता हुआ चला गया। 36 घंटे तक मशक्कत के बाद भी रिंकू का कोई पता नहीं मिल सका।
7 Comments