हापुड़
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को भी 32 मतदान अधिकारी -1 अनुपस्थित रहे। इसके बाद जिला प्रशासन ने उनका वेतन रोकने के संबंध में उनके विभागाध्यक्षों को पत्र पत्र भेजा है।
26 अप्रैल को जिला हापुड़ की मेरठ-हापुड़, अमरोहा -गढ़ और गाजियाबाद -धौलाना लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। इन चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए इस समय दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।