News
31 किलों चांदी की शैय्या पर शयन करेंगी माँ चंडी , मंदिर मैया के भवन में हुई प्रतिष्ठा
हापुड़।
माँ चंडी मंदिर में मैया के भवन में नवनिर्मित 31 किलो चांदी की शैय्या की प्रतिष्ठा की गई मन्दिर की कमेटी व माँ के भक्त गण द्वारा बनवाया गया है।
मुख्य अतिथि एसडीएम पहलाद सिंह व पंडित मुन्ना लाल तिवारी ने विधि विधान पूजा अर्चना करके लगवाया गया।इस अवसर पर नवनीत अग्रवाल, सत्यनारायण ,संजीवकुमार विजयंत ,लोकेश कुमार बब्बू,अखिल कुमार सोनू , विशाल मित्तल, सिम्पल गोयल, ,अंकुर कंसल,मनोज कुमार ,व भक्तगण उपस्थित रहे।
7 Comments