News
31वीं राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक खेल प्रतियोगिता मे पिलखुवा निवासी दरोगा ने जीते गोल्ड सहित चार मेडल ,लोगों ने दी शुभकामनाएं
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पिलखुवा निवासी व रेलवें में तैनात एसआई ने 31वीं राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक खेल प्रतियोगिता में गोल्ड सहित चार मेडल जीतकर नाम रोशन किया। लोगों ने शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार दिनेश नगर पिलखुवा निवासी रेलवे में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह तेवतिया ने अमेठी मे दो दिवसीय 31वीं राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक खेल प्रतियोगिता मे 1गोल्ड, 1सिल्वर, व 2 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते ।
मेडल जीतने की खुशी में दिनेश नगर वासियों ने देवेंद्र सिंह का हरीश मित्तल , आलोक शर्मा, दीपांशु मित्तल, रेनू तेवतिया, आदि का स्वागत किया।
9 Comments