fbpx
ATMS College of Education
DelhiNewsUttar Pradesh

30 हजार रुपये की रिश्वत लेता एसआई गिरफ्तार

फरीदाबाद। स्टेट विजिलेंस ने बृहस्पतिवार को यूपी पुलिस के एसआई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी हापुड़ के बाबूगढ़ थाने में तैनात था। एक लड़की को ले जाने के एक मामले में आरोपी युवक के परिवार वालों को एनकाउंटर का डर दिखा रहा था। साथ ही जमानत कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। युवक के भाई की शिकायत पर इसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

गांव बुढैना निवासी आदेश भड़ाना ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि उसके व छोटे भाई के खिलाफ हापुड़ के बाबूगढ़ थाने में एक लड़की को ले जाने की धाराओं में केस दर्ज है। दोनों को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामले में करीब एक महीने जेल में बंद रहने के बाद कोर्ट से आदेश को जमानत मिल गई जबकि भाई अभी तक जेल में बंद है।

लाखों के गबन के मामले में दंपती समेत तीन को पकड़ा

आरोप है कि मामले की जांच कर रहे एसआई सुरेन्द्र सिंह ने आदेश और उसके परिवार को केस में फंसाने की धमकी देते हुए परेशान कर रखा था। आरोपी कहता था कि वह उनके घर की कुर्की करवा सकता है। साथ ही छोटे भाई का एनकाउंटर करने की पावर रखता है। अलग-अलग समय में आरोपी आदेश व उसके परिवार से एक लाख रुपये ले चुका था। इसके बावजूद आरोपी और रुपये मांग रहा था। एसआई का कहना था कि रुपये नहीं मिलने तक वह भाई की जमानत नहीं होने देगा। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर कर देगा।

आदेश के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं। उनकी बीमारी और छोटे भाई के केसी के सिलसिले में परिवार की आर्थिक हालत खराब हो रही थी। परेशान होकर आदेश ने विजिलेंस को मामले की शिकायत दी। योजना के मुताबिक आदेश ने एसआई को रुपये लेने के लिए सेक्टर-81 स्थित अपनी दूध की डेयरी पर बुला लिया।

रिश्तेदारों पर लगाया बच्चों के अपहरण का आरोप

विजिलेंस टीम डेयरी के आस-पास घात लगाकर बैठ गई। जैसे ही आरोपी एसआई ने डेयरी पर आकर पैसे पकड़े, विजिलेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से रिश्वत के रुपये बरामद हो गए। नोटों पर पाउडर लगे होने के कारण आरोपी के हाथ लाल हो गए। इंस्पेक्टर बिजेन्द्र की अगुवाई में रेड की गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page