30 सितम्बर को एनसीआर में बंद हो जायेगें जेनेरेटर सेट,I.I.A सदस्यों ने किया जमकर विरोध,हजारों लोग हो जायेगें बेरोजगार-आईआईए
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आईआईए हापुड़ चैप्टर के अध्यक्ष
राजेन्द्र गुप्ता जी की अध्यक्षता में बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक हुई।
बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAGM) के दिशा निर्देश की एन०सी०आर० क्षेत्र में 30.9.2022 से डीजल जेनेरेटर सेट प्रतिबंधित हो जायेंगे पर व्यापक चर्चा की गई।
सचिव पवन शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पी०एन०जी० जेनसेट की अनुसाता पीएनजी का इस्तेमाल लागू होने की वजह से लागत में वृद्धि एवं क्षेत्र में पीएनजी उपलब्ध ना होना, CAOM स्वाड की चैकिंग एवं कारण बताओ नोटिस के दिये बिना सुरन्त प्रभाव से फैक्ट्री बन्द करने के आदेश एवं अर्थ दण्ड लगाने की समस्या के बारे में बताया।
बैठक में चर्चा की गई कि सरकार को इस निर्देश को लागू करने से पूर्व पहले अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करके उद्योगों को निविरोध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिये एवं पूर्ण क्षेत्र में सस्ती दर पर पी०एन०जी० की सप्लाई को सुनिश्चित किया जाना चाहिए इन परेशानियों की वजह से एन०सी०आर० क्षेत्र में हजारों उद्योग बन्द हो जायेंगे जिसकी वजह से लाखों लोग बेरोजगार होकर सड़क पर आ जायेंगे एवं देश तथा प्रदेश को भी करोड़ों की राजस्व की हानि होगी।
बैठक में उपरोक्त की वजह से उद्योगों को होने वाली परेशानी के विरोध में सभी संबंधित विभागों एवं मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने एवं सुनवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की निर्णय लिया।बैठक में शान्तनु सिंहल पवन शर्मा, सतीश बंसल, विजय शंकर शर्मा, अतुल गोयल, प्रमोद गोयल, सौरभ अग्रवाल, संदीप चौधरी, नीरज गुप्ता, धीरज चुग, गौरव अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल , प्रतीक जीन एवं प्रशान्त मित्तल आदि ने भाग लिया।
10 Comments