बीएसए ने बच्चों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का किया वितरण, प्रदेश सरकार बच्चों को शत प्रतिशत शिक्षित करने को प्रयासरत-अर्चना
हापुड़। सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव झंडा मुशर्रफपुर में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत चेयरमैन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से बच्चों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। पुस्तक मिलने पर बच्चों
के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।
चेयरमैन रेखा नागर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए काफी पैसा खर्च कर रही है। जिससे अधिक से अधिक
संख्या में साक्षर होकर अपने देश का नाम रोशन कर सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर से विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने में सहयोग
करने का आह्वान किया। साथ ही प्रदेश सरकार बच्चों को शत प्रतिशत शिक्षित करने को प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रभारी मुकेश कुमार व
रिजवान ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह,एआरपी अखिलेश शर्मा,ज्योत्सना,ग्राम प्रधान संजय चौधरी,सुनील,,ललित,कुसुम,सीमा,प्रियंका,अली मौहम्मद,राजकुमार व भगत सिंहतोमर आदि उपस्थित थे।
9 Comments