News
27 अप्रैल से तीन मई तक मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा रेलवे फाटक
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-27-11-00-00-00_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe77E2-300x216.webp?resize=300%2C216&ssl=1)
हापुड़। हापुड़ – पिलखुवा सेक्शन में स्थित रेल फाटक संख्या-82 पर रेलपथ का मरम्मत कार्य किया जाना है। इसलिए यह फाटक आज सुबह आठ बजे से तीन मई 2023 की रात आठ बजे तक बंद रहेगा। इस फाटक से निकलने वाले वाहन दूसरे रास्ते से निकाले जाएंगे।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि पिलखुवा में स्थित रेल फाटक संख्या-82 स्पेशल पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलपथ की मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इसलिए इस फाटक से निकलने वाले वाहन बृहस्पतिवार 27 अप्रैल की सुबह आठ बजे से बंद कर दिया जाएगा। जो तीन मई तक बंद रहेगा। इस फाटक से गुजरने वाले वाहन फाटक संख्या-81 सी से गुजरेंगे।
6 Comments