26 मार्च को आयोजित होगा द्वितीय पुस्तक डोनेशन और एक्सचेंज मेला
हापुड़। जिला माहेश्वरी युवा संगठन हापुड़ एवं लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट, हापुड़ द्वारा द्वितीय पुस्तक डोनेशन और एक्सचेंज मेले का आयोजन आर्य समाज मंदिर, हापुड़ में रविवार, 26 मार्च 2023 को होगा।
सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है कि आर्य समाज मंदिर, हापुड़ में रविवार, 26 मार्च 2023 को एक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपकी प्रयोग की हुई पढ़ने योग्य पुस्तकें संस्था को दान में दी जा सकती हैं और संस्था के पास उपलब्ध होने पर आप अपनी अगली कक्षा की पुस्तकें नि:शुल्क प्राप्त भी कर सकते हैं l सभी से आग्रह है कि कृपया अधिक से अधिक संख्या में पुस्तकें दान स्वरूप देकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंl
विशेष : इसमें पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य साहित्यिक या प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तक में भी सम्मिलित हैं l
10 Comments