हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गुड में जहर देकर 26 बंदरों की हत्या के आरोपियों दो किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पाउडर बरामद किया। खेतों में नुकसान से क्षुब्ध होकर दो किसानों ने गुड में दीमक की दवाई मिलाकर बंदरों को खिलानें से उनकी मृत्यु हो गई थी।
जानकारी के अनुसार 15 मई को
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने झडीना की तरफ जाने वाली नहर की पटरी पर वन विभाग की जमीन पर पेडो में 26 बन्दर मृत पडे हुए है। जिनके पास ही एक अखबार के टुकड़े पर कुछ गुड रखा हुआ मिला। मामलें में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामलें में दो किसानों गढ़ के गांव शाहपुर चौधरी निवासी
कपिल चौहान व लाला उर्फ रोहताश को गिरफ्तार कर खाली पैकेट फैराडोन (दीमक मारने की दवाई) बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कपिल चौहान व लाला उर्फ रोहताश की 3-3 बीघा गन्ने की खेती घटनास्थल के पास स्थित है, जोकि बुवाई के तुरन्त बाद ही बन्दरो ने गन्ना निकालकर खाकर बर्बाद कर दी थी तथा पिछले कई वर्षों से बन्दरो द्वारा उनके खेतों में निरन्तर नुकसान किया जा रहा था। भगाने पर बन्दर काटने को दौड़ते थे। इसी बात से क्षुब्ध होकर अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13.05.2023 को खाद भण्डार मैडिकल स्टोर कस्बा गढ़मुक्तेश्वर से एक किलो फैराडोन दीमक की दवाई खरीदी थी तथा दिनांक 14.05.2023 को बांकेलाल की दुकान से दो किलो गुड खरीदा और दिनांक 15.05.2023 को दोनों अभियुक्तों ने कपिल की टयूबवैल पर गुड में आधा किलो फैराडोन मिलाकर बन्दरो को गुड खाने के लिये रख दिया था। अभियुक्तों ने सोचा था कि दीमक की दवाई से बन्दर बेहोश हो जायेगे तो डर के कारण उस इलाके को छोड़कर चले जायेगें।