258 आंगनबाड़ी और साहयिकाओ को उपलब्ध करवाई कोविड सुरक्षा सामग्री किट
हापुड़। आंगनबाड़ी और साहयिकायें ग्रामीण स्तर पर पोषाहार और बालविकास पर काम करती आ रही है,उसी के साथ कोरोना के चलते ,इन लोगों ने भी कोरोना काल में गांवों में कोरोना जागरूकता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैऔर घर -घर जाकर सर्वे भी किये हैं,इसलिए एक्शन इंडिया/सबला समिति ने आंगनबाड़ी और साहयिकाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आंगनबाड़ी और साहयिकाओ को कोविड सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करा रही हैं।
एक्शन इंडिया/सबला समिति ने तय किया कि हम 44 गांवों में 258 आंगनबाड़ी और साहयिकाओ को सुरक्षा किट वितरण करेंगे।
एक्शन इंडिया कार्यकर्त्ता -शशी और सबला समिति लीडर- गुलशमा व गीता ने ग्राम – अच्छेजा में,इसी तरह एक्शन इंडिया कार्यकर्त्ता-ऊषा और सबला समिति लीडर-ओमवती ने ग्राम-शहाबुद्दीपुर में और एक्शन इंडिया कार्यकर्त्ता-सुशीला और सबला समिति लीडर- नीरज और वंदना ने ग्राम-गोयना में ,इसी प्रकार एक्शन इंडिया कार्यकर्त्ता-अनिता और सबला समिति सदस्य- नीलम ने ग्राम-श्यामपुर गांवो में ग्राम प्रधानों की जानकारी में आंगनबाड़ियो और साहयिकाओ को सुरक्षा किट उपलब्ध कराईं।
3 Comments