25 फुट लम्बे और विशालकाय अजगर को देख मच गया हड़कंप,घंटों बाद रेस्क्यू कर पकड़ा अजगर
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में आज सुबह एक खेत में 25 फुट लम्बे और विशालकाय अजगर को देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घंटों बाद रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम व ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गांव कनिया कल्याणपुर में शुक्रवार सुबह ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे, तभी कुछ ग्रामीणों को वेद कुमार शर्मा के खेत में एक विशालकाय व 25 फूंक लम्बें अजगर को देख उनके होश उड़ गए।
इतने विशालकाय अजगर को देख ग्रामीणों की खेत पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और मामलें की सूचना वन विभाग को दी गई।
वन विभाग के कर्मचारी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया।