25 लाख रुपए से कांवड़ शिविर की नगर पालिका द्वारा निकाली गई निविदा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए डीएम से की शिकायत
हापुड़। नगर पालिका अधिकारियों पर कांवड़ सेवा शिविर के लिए निकाली गई ई-निविदा में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर डीएम से शिकायत भी की गई है।
स्थानीय निवासी वरुण गोयल ने बताया कि निविदा डालने की अंतिम तिथि 25 जुलाई दोपहर दो बजे तक है। निविदा में सामान्यतः लागू की जाने वाले शर्तों जैसे- हैसियत प्रमाण-पत्र, डीएम द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र, कार्य का अनुभव प्रमाण-पत्र, फर्म का टर्न ओवर का प्रमाण-पत्र, खाद्य सुरक्षा का प्रमाण-पत्र आदि का कोई उल्लेख नहीं किया गया है न ही विभाग द्वारा निकाली गई निविदा की कोई राशि खोली गई है।
जबकि, अन्य सभी निविदाओं में यह सभी प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से मांगे जाते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजन में सुरक्षा के मानकों का भी कोई उल्लेख नहीं किया है।
इससे लग रहा है कि विभाग द्वारा किसी व्यक्ति विशेष एवं फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए निविदा प्रक्रिया में सामान्यतः प्रयोग की जाने वाली शर्तों तक को शामिल नहीं किया है। इसलिए पुनः सही प्रकार से टेंडर कराने की मांग की गई है। इस संबंध में ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार का कहना है कि शिकायत के बारे में में जानकारी जान नहीं है। शिकायत का संज्ञान लेकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा।