25 अगस्त को हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित दौरा,कर सकतें है 700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास ,करेंगे निरीक्षण,दे सकतें हैं हापुड़ को बड़ी सौगात
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/मनीष विक्की)।
भाजपा-2 सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उ.प्र. में जमीनी हकीकत जाननें के लिए 25 अगस्त को हापुड़ में आ सकते है। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री केन्द्र व राज्य सरकार की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेगें तथा साथ ही ब्रहमा देवी विघालय में एक कार्यक्रम को सम्बोधित भी कर सकते है।
सूत्रों के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र का निरीक्षण भी कर सकते है । साथ ही हापुड़ को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ,विकास भवन,संयुक्त जिला अस्पताल,डीआईओएस, बीएसए कार्यालय,गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में 2 से 90 करोड़ की लागत का पावर ग्रिड का, एसटीपी प्लांट,सीवरेज एसटीपी प्लांट व अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी कर सकते.है।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से अधिकारियों में हड़कम्म मचा हुआ है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी. शुरू कर दी।
Dear ehapuruday.com webmaster, Thanks for the well-presented post!