हापुड़(अमित मुन्ना)।रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप की एक आपातकालीन मीटिंग करोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे पार्क में संपन्न हुई | जिसमें संस्था के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों ने से एकमत होकर रेलवे पार्क को कल दिन बृहस्पतिवार दिनांक 22 अप्रैल से शाम की पारी में रेलवे पार्क को अनिश्चितकालीन समय तक बंद करने का निर्णय लिया गया|
मीटिंग में ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने कहा कि करोना महामारी अपने विकराल रूप में सामने आ रही है जिससे असामायिक मृत्यु दर में काफी बढ़ोतरी हुई है नगर के सारे हॉस्पिटल फुल है कोरोना संक्रमण का विषय बहुत ही गंभीर है और इसे ही देखते हुए रेलवे पार्क को शाम की पारी में बंद करने का निर्णय लिया गया है |जैसे ही स्थिति बेहतर होगी पार्क को दोबारा खोल दिया जाएगा |
रेलवे पार्क में ग्रुप के सदस्यों द्वारा पेड़ पौधों की चल रही जल सेवा को ग्रुप के सदस्यों द्वारा ग्रुप बनाकर जारी रखा जाएगा | जिन लोगों की करोना महामारी से मृत्यु हुई है ग्रुप द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया |
मीटिंग में ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट, धरमपाल बाटला, रामनारायण जिंदल, श्यामसुंदर गर्ग,निमेष सिंहल, संजीव शर्मा,राजेंद्र सैनी एडवोकेट, राम कुमार त्यागी, पवन गेरा, पुष्कर शर्मा, आनंद त्यागी, आदि सदस्य उपस्थित थे