fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

22सूत्रीय शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने किया बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। भीषण गर्मी के दौरान
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ द्वारा प्रदेश के आह्वान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के खिलाफ तृतीय चरण के तीसरे दिन 22सूत्रीय शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से नरेंद्र त्यागी , मदन पाल और ओम दत्त त्यागी ने की और धरने का संचालन करते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया कि तीसरे चरण के 2 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक महानिदेशक द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को संज्ञान में नहीं लिया गया है आज तीसरा दिन है जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।

संयुक्त महामंत्री आदर्श गोयल और संजय सक्सेना ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को एबसेंट दिखाने पर रोष प्रकट किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आकस्मिक घटना होने पर घर जाने के लिए पोर्टल पर लीव का कोई ऑप्शन नहीं है निरीक्षण के दौरान उन्हें एबसेंट दिखाया जाता है जो कि गलत है।
संगठन मंत्री मोहर सिंह शिक्षामित्रों के ट्रांसफर और वेतन के मुद्दे को उठाया ।कुशवीर सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन और एन पी एस का विरोध किया।

संघ मे महिला मोर्चा की महामंत्री रीता भाटी और ज्योति चौधरी ने शिक्षकों के लिए राज्य कर्मचारियों की भांति निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षकों को उपार्जित अवकाश ,शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि जैसी समस्याओं पर अपने विचार प्रकट किए । धरने की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र त्यागी ने भीषण गर्मी के दौरान धरने में आए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया और जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप जी ने सभी साथियों को आगामी चतुर्थ चरण का आंदोलन जो 10 जुलाई से प्रदेश मुख्यालय पर शुरू होने की जानकारी दी और बताया कि हापुड़ जिले के कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य उक्त आंदोलन में सम्मिलित होंगे। धरना देने वालों में श्री विजेंदर (चेयरमैन), अंशु सिद्धू ,मोहर सिंह, योगेश सैनी, श्री दीपक अग्रवाल(ARP) , ललित कुमार(ARP), धर्मवीर त्यागी, संजीव त्यागी ,सुमन लता ,शिल्पी अग्रवाल, दिव्यांश त्यागी ,आदर्श गोयल, संजय सक्सेना, अरुण सिसोदिया, नरेश झा , चंद्रकांत ,रवि भूषण सोनवीर सिंह, राजकुमार शर्मा ,मनवीर सिंह, कैलाश जी , सुनील, हरेंद्र ,जय भारत, कृपाचंद, महिपाल, अशोक, मदन ,राजीव ,अनुज आदि शिक्षक उपस्थित थे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

5 Comments

  1. Pingback: 뉴토끼
  2. Pingback: site link
  3. Pingback: visite site
  4. Pingback: dul togel
  5. Pingback: best free cams

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page