21 मार्च से आयोजित होने वाले ऑल इंडिया पुलिस खेल प्रतियोगिता में रविंद्र गुर्जर बने पुलिस गेम्स के टेक्निकल ऑफिशियल
21 से 25 मार्च तक लखनऊ में होंगे ऑल इंडिया पुलिस गेम्स
हापुड़। भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के मैदान पर 21 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले ऑल इंडिया पुलिस खेलों में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हापुड़ निवासी रविंद्र गुर्जर को टेक्नीकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है। इस पर खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।
जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष तरूण आहूजा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के समस्त राज्यों की पुलिस टीम, पैरा मिलिट्री फोर्स की टीमें, साइकिलिंग, एथलेटिक्स एवं खो-खो की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। रविंद्र गुर्जर के टेक्नीकल ऑफिशियल नियुक्त होने से जिले का मान बढ़ा है। इससे पूर्व भी रविंद्र गुर्जर सीबीएसई माध्यमिक स्कूल एवं फेडरेशन की विभिन्न प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं।
हापुड़ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ0 विपिन गुप्ता ने बताया कि रविंद्र गुर्जर दोनों ही एसोसिएशन में उपाध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर राम कुमार त्यागी, डॉ0 सुदर्शन त्यागी, डॉ0 विपिन गुप्ता, रोहन सिंहल, नरेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र कुमार, पुनीत शर्मा, प्रमोद जिंदल, योगेन्द्र त्यागी, वीरसेन भारती, नवीन सचदेवा आदि थे।
4 Comments