News
21 फरवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, कलेक्ट्रेट के घेराव की घोषणा
हापुड़।
सिसौली में हुई मासिक पंचायत के निर्णयनुसार 21 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाल कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा ।
गांव सिसौली में हुई मासिक पंचायत के दौरान हाईकमान राकेश टिकैत के द्वारा लिए गए निर्णयनुसार ट्रैक्टर मार्च निकाल कलेक्ट्रेट का किया जाएगा । घेराव 21 फरवरी सुबह 11 बजे किया जाएगा। जिसमें हापुड़ ब्लॉक के सभी पदाधिकारी अपनी ट्रेक्टर मार्च टीम के साथ एसएसवी कॉलेज पर पहुंचेंगे। इसके साथ साथ जनपद के समस्त पदाधिकारी ,व महिलाए अपने वाहनों से पहुंचेंगे इसमें किसान व मज़दूर पदाधिकारी अधिक से अधिक समय पर पहुँचने का कष्ट करें है।