fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Health

21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जानें थीम और इस साल की खासियत

योग का महत्व और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस दिवस को मनाने के लिए 21 जून को ही क्यों चुना गया. अगर नहीं तो इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे. लेकिन उससे पहले बता दें कि इस साल 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (विश्व योग दिवस) मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत साल 2015 से हुई थी.

इंटरनेशनल डे ऑफ योगा (International Day of Yoga Celebration) को मनाने की अपील संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को की गई थी. संयुक्त राष्ट्र में हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस (World Yoga Day) मनाने का प्रस्ताव रखने के बाद केवल 90 दिनों के अंदर 193 देशों में से 177 देशों ने 11 दिसंबर 2014 को पूर्ण बहुमत के साथ इसको समर्थन दिया. योग दिवस का आधिकारिक नाम ‘अन्तररो योग दिवस’ है.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंध पर भारी पड़ी आस्था, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर किया गंगास्नान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम (International Yoga Day 2021 Theme)
संयुक्त राष्ट्र ने इंटरनेशनल योगा डे 2021 की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योगा (Yoga for Well Being)’ रखी है. कोरोना के कारण आजकल हमारा स्वास्थ्य सबसे ज्यादा खतरे में है. इसलिए इस साल भी घर पर रहकर ही योगा के अभ्यास से स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है.

21 जून को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड योगा डे (World Yoga Day on 21 June)
21 जून को विश्व योग दिवस (World Yoga Day theme) के रूप में चयनित करने के पीछे कुछ कारण थे. 21 जून का दिन पूरे साल का सबसे लंबा दिन होता है. इसका मतलब है कि इस दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का समय सबसे ज्यादा होता है. इसी से योगा के अभ्यास से मिलने वाले लंबे स्वास्थ्य को प्रतिबिंबित किया गया है. इस दिन ही सूर्य अपनी स्थिति दक्षिणायन में लाता है, जो कि योग और अध्यात्म के लिए सबसे उपयोगी मानी जाती है. इन कारणों से ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया.

ये भी पढ़ें: साप्ताहिक अंकराशि 20-27 जून: इन तारीखों में जन्मे लोगों को हो सकती है धन की समस्या

आयुष मंत्रालय ने आयोजित की जिंगल प्रतियोगिता (Jingle Competition by Ayush Ministry)
इंटरनेशनल योगा डे 2021 के मौके पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने एक जिंगल (छोटा गाना व धुन) प्रतियोगिता आयोजित की है. जिसकी इनामी राशि नगद 25 हजार रखी गई है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 21 जून है. इसमें भाग लेने के लिए आपको भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूचि में परिभाषित आधिकारिक भारतीय भाषाओं में से किसी एक में विश्व योगा दिवस का प्रचार-प्रसार करता हुआ 25-30 सेकेंड का एक गाना लिखना व कंपोज करना है और फिर उसे साउंड क्लाउड, गूगल ड्राइव या यूट्यूब पर अपलोड करके MyGov पोर्टल पर अपलोड करना है. अधिक जानकारी के लिए आप MyGov वेबसाइट पर जा सकते हैं.

21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जानें थीम और इस साल की खासियत

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page