2024 की तैयारी में जुटें कार्यकत्ता ,यूपी की तरह केन्द्र में भी बनवाएं पूर्ण बहुमत की सरकार -योगी आदित्यनाथ
,हापुड़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ दौरे के दौरान भाजपा संगठन के साथ बैठक की और उन्होंने भाजपा कार्यकत्ताओं से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटनें व यूपी की तरह केन्द्र में भी पूर्ण बहुत की सरकार
बनवाएं की अपील की ।
बैठक में मुख्यमंत्री ने मौजूद सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया। जिला अध्यक्ष ने अपना परिचय कराया जब वह मंदी आवाज में बोले तब मुख्यमंत्री योगी नाथ ने कहा कि हल्दीघाटी का रंग फीका नहीं पढ़ना चाहिए परिचय बुलंद आवाज में होना चाहिए।
उसके बाद सभी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना परिचय कराया मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारियों व समस्त कार्यकर्ताओं को तीनों विधानसभाओं को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया ।
उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाएं इसके लिए दिशा निर्देश दिए तथा सकारात्मक कार्यों को करते हुए राष्ट्र को हम सब को एक बार 2024 में फिर मजबूत सरकार देने का संकल्प करें ।
बैठक में सांसद अनिल अग्रवाल , विधायक विजयपाल आरती गण विधायक हरेंद्र तेवतिया धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी जिला महामंत्री श्यामइंद्र त्यागी मोहन सिंह पुनीत गोयल ,नगराध्यक्ष विनीत दीवान सुयश वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
7 Comments