2022 चुनाव में प्रदेश में लोकदल की होगी अहम भूमिका-यशवीर चौधरी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष यशवीर चौधरी ने कहा कि उ.प्र. के 2022 में होनें वालें विधानसभा चुनावों में लोकदल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हापुड़ से उ.प्र. विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंकनें राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी शुरुआत कर रहे है।
हापुड़ के गांव ददायरा पहुंचनें पर यशवीर चौधरी प्रेदश अध्यक्ष लोकदल , गौरव प्रताप , जिला अध्यक्ष , विकास चौधरी , प्रवीण बाल्मीकि , का सैकड़ो ग्रामीणों ने जोरदार किया स्वागत , गांव में कार्यकर्तओं ने बैठक की , बैठक में सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे है।
इस दौरान , अंकुश सिवाल , अनुज चौधरी , परमजीत , अमरपाल सिंह , बलराम सिंह , बाबू , शिव कुमार त्यागी , साबुदिन , रामपाल सिंह , अजब सिंह , उदयवीर मुखिया , कालू राम मटर वाले , कुलदीप सिंह सुंदरपाल सिंह , महेशपाल , आदि मौजूद रहे
7 Comments