हापुड़।
कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास संजय विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपने एक परिचित को 20 लाख उधार दिए थे। उन रुपयों का तगादा करने पर आरोपी और उसकी पत्नी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।पीड़ित ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय गोयल का उनके एक परिचित पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी कोमल गुप्ता निवासी जवाहर गंज रेलवे रोड के घर आना जाना था । पंकज गुप्ता ने वर्ष 2018 में उससे 20 लाख उधार मांगे थे। 20 लाख रुपए आरोपी ने अपना मकान बेचते ही वापस दिए जाने की बात कही थी।
पीड़ित ने उन्हें 20 लाख रुपए उधार दे दिए थे । अब उनका तगादा करने पर आरोपी की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है । साथ ही उनके बेटे का अपहरण करने की भी धमकी दी गई है । पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।