fbpx
News

हापुड- पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने धवस्त की अवैध प्लाटिंग , मचा हड़कंप


हापुड़।
उपाध्यक्ष, हापुड- पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के कम मे गढमुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में दिनेश कुमार विशेष कार्याधिकारी सक्षम अधिकारी एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में एवं उपजिलाधिकारी गढमुक्तेश्वर अरविन्द कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में एवं पुलिस बल थाना गढ़मुक्तेश्वर के सहयोग के नेतृत्व में अवैध कालोनियों के विरूद्ध 4 प्रकरणों में ध्वस्तीकण की कार्यवाही की गयी है।

इस कार्यवाही में रूपेश शर्मा पुत्र स्व० श्री दिनेश चन्द शर्मा द्वारा बृजघाट में पलवाड़ा रोड पर त्यागी आश्रम के बरावर में लगभग 5000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, रविन्द्र चौधरी एवं सचिन चौधरी द्वारा निकट बिजलीघर, भोगापुर बृजघाट में लगभग 16500 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, हरपाल, नरेश, चरण सिंह, ओम प्रकाश मनोहर आदि पलावाडा रोड पर आलमगीरपुर में लगभग 20000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, जयपाल सिंह, राजवीर सिंह, महंकार व रविकुमार द्वारा ग्राम भोगापुर बृजघाट में लगभग 6000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।इस अभियान में प्राधिकरण अवर अभियन्ता आर०जी० गर्ग एवं वीरेश कुमार राणा एवं सचल दस्ते की उपस्थिति रही।

उपाध्यक्ष, हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास , निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page