2.30 लाख रुपए की रिश्वत लेनें वाला नगर पालिका का जेई संस्पेड

2.30 लाख रुपए की रिश्वत
लेनें वाला नगर पालिका का जेई संस्पेड

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित नगर पालिका परिषद के जलकर विभाग के जेई को भुगतान के एवज में 2.30 लाख रुपए की रिश्वत लेनें पर जेल में बंद मामले में शासन ने जेई को संस्पेड कर दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के फ्री गंज रोड़ निवासी धूमसिंह चौधरी की मैसर्स चौधरी सिक्योरिटी सर्विस एंड प्लेसमेंट के नाम से फर्म है‌ ।
पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि उनकी फर्म के मासिक बिलों का भुगतान नगर पालिका के जलकर विभाग के जेई कुंवरपाल के द्वारा सत्यापन के पश्चात् ही कार्यवाही पर बैंक खातें में प्राप्त होता है। एक जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक का 1855002 का भुगतान 16 अगस्त 2024 को शिकायतकर्ता की फर्म के खाते में आ गए।

उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2024 एवं 30 अगस्त 2024 को जेई कुंवरपाल के बुलाने पर वह नगरपालिका परिषद स्थित उनके आवास पर गए थे। जहां जेई ने भुगतान के बदलें 2.30 लाख रुपए का कमीशन की मांग की थी । मामलें में ठेकेदार की शिकायत पर मेरठ स्थितएंटी करप्शन की टीम ने जेई के घर पहुंच ठेकेदार से 2.30 लाख रुपये की रिश्वर लेते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

ईओ/डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार ने बताया जेई कुंवरपाल को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में शासन को अवगत कराया गया था। अब शासन ने कार्रवाई करते हुए जेई को निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version