2.15 घंटें शहर में रहेगें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,810 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम आते ही पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया। भाजपा संगठन से लेकर सरकारी अमला मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनानें में जुटा है। उधर अधिकृत कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ में 2.15 घंटें रहकर उद्घाटन, जनसभा व अन्य कार्यक्रम में व्यस्त रहेगें।
सरकारी कार्यक्रम कै अनुसार मुख्यमंत्री योगी 3.45 से मेरठ से
राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा से चलकर
चार बजे हेलीपैड निकट जिला संयुक्त चिकित्सालय, हापुड़ पर पहुंचेगें,जहां से वे 4.05 से 4.30 बजे तक जिला संयुक्त चिकित्सालय, हापुड़ का निरीक्षण एवं एम.एन.सी. यू. वार्ड का उद्घाटन (जनसभा में जिला संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण भी किया जायेगा)। साढ़े चार बजे से5 बजै तक वे जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें।
कार्यक्रम के अनुसार 5 बजे वे जिला संयुक्त चिकित्सालय, हापुड़ पहुंचेंगे ,जहां से 5.10 बजे मुख्यमंत्री कार द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय के निकट जनसभा स्थल पर पहुंचेगें।,जहां वे 6.15 बजे तक विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान एवं जनसभा को सम्बोधित करेगें तथा फिर जिला संयुक्त चिकित्सालय के निकट जनसमा के निकट पहुंच गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेगें।
3 Comments