19 मार्च से 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का शुरू होगा मूल्यांकन:डा.विनीता

19 मार्च से 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का शुरू होगा मूल्यांकन:डा.विनीता
हापुड़ ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आगामी 19 मार्च से 2 अप्रैल तक मूल्यांकन केन्द्र एसएसवी इंटर कालेज व एसएसके इंटर कालेजों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जायेगा। मूल्यांकन के लिए 948 उप प्रधान व परीक्षक लगाये गये है। परीक्षकों को आज सोमवार को मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विनीता ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए यूपी बोर्ड द्वारा दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज व मेरठ रोड स्थित एसएसके इंटर कालेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से शुरू होकर आगामी 2 अप्रैल तक चलेगा। सूत्रों के अनुसार एसएसवी इंटर कालेज में इंटरमीडिएट व एसएसके इंटर कालेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए उप प्रधान 31,परीक्षा 266
इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए 61 उप प्रधान व 590 परीक्षक लगाये गये है। जिन्हें आज सोमवार को मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।
डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन कार्य से यदि कोई उप निरीक्षक व परीक्षक बिना किसी समुचित कारण के अनुपस्थित रहता है,तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में जाई जायेगी।