हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप))।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों की आम जनता के व्यक्तियों से अमानत में ख्यानत कर धोखाधड़ी से 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी के डायरेक्टरों,अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की प्रथम चरण में सत्यापन कर करीब 07 करोड़ 24 लाख 02 हजार रूपये की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों की आम जनता के व्यक्तियों से अमानत में ख्यानत कर धोखाधड़ी से 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी के डायरेक्टरों,अभियुक्तों अशोक कुमार पुत्र रघुवीर, , धर्मपाल पुत्र रघुवीर, श्रीमति सुषमा पत्नी धर्मपाल, श्रीमति सुनीता पत्लि अशोक, संजीव पुत्र रामपाल, मुकेश पुत्र विशम्बर, दिनेश पुत्र विशम्बर, अशोक पुत्र चन्द्रपाल, चन्द्रकिरण पुत्र रामवीर के द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का सत्यापन कराया गया तो प्रथम चरण में अभियुक्तगण के द्वारा अर्जित मकान, खेत, दुकान कीमत करीब सात करोड चौबीस लाख दो हजार रुपये की पायी गयी, उक्त सम्पत्ति को धारा 14 (1) गैगंस्टर अधि0 के अन्तर्गत कुर्क किया गया है।
थाना प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि
अभियुक्तगण द्वारा इसके अतिरिक्त जनपद बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा में करीब 18 करोड़ रूपये की सम्पत्ति (फ्लैट्स/जमीन) खरीदी गयी है एवं बैंक खातों में भी रूपये जमा किए गये हैं, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इस सम्पत्ति को भी कुर्क कराया जायेगा।