ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNewsUttar Pradesh

18 मार्च को होगा सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी का चुनाव

हापुड़। जिले में 38 प्रारंभिक सहकारी समितियों के चुनाव का शंखनाद हो गया है। प्रबंध कमेटी के सदस्यों और सभापति, उप सभापति के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। सदस्यों के लिए मतदान और मतगणना 18 मार्च और सभापति, उप सभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन 19 मार्च को होगा। 101897 मतदाता इस चुनाव में मतदान कर, समितियों की सरकार बनाएंगे।

वर्ष 2018 में हुए चुनाव से समितियों में गठित बोर्ड 28 जनवरी को भंग हो चुका है। इन दिनों अंतरिम प्रबंध कमेटी यह कार्य देख रही है। शासन के आदेश पर प्रबंध कमेटी (सहकारिता, आवास, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा, वस्त्रोद्योग, खादी तथा ग्रामोद्योग, दुग्ध, रेशम तथा उद्योग विभाग) का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है।

सदस्यों के निर्वाचन के लिए अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 11 मार्च और नाम निर्देशन प्रपत्र 14 मार्च को दाखिल होंगे। 16 मार्च को नाम वापसी और 18 मार्च को मतदान और मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि इस चुनाव में करीब 101897 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इस चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

वहीं, सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 19 मार्च को अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन और इसी दिन चुनाव चिंह आवंटन से लेकर मतदान और मतगणना होगी।

हर समिति से निर्वाचित होंगे 9 सदस्य

हर समिति से 9 सदस्यों का निर्वाचन होगा। इन सदस्यों को चुनने के लिए मतदान होगा। निर्वाचित होने वाले सदस्य ही सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन में मतदान करेंगे।

प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम

  • 11 मार्च- अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन।
  • 12 मार्च- अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करना।
  • 13 मार्च- मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण और अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन।
  • 14 मार्च- नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करना।
  • 15 मार्च- नाम निर्देशन प्रपत्रों का परिनिरिक्षण, वैध नाम निर्देशन का प्रदर्शन।
  • 16 मार्च- नाम निर्देशन वापस लिया जाना, अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन, चुनाव चिन्हों का आवंटन।
  • 18 मार्च- मतदान, मतणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा।

(नोट : 19 मार्च को सभापति, उपसभापति, अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का नामांकन, मतदान, मतगणना, परिणाम का कार्यक्रम।)

इन समितियों का होगा चुनाव

  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड हापुड़ पूर्वी,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड हापुड़ पश्चिमी,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मीरपुरकला,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मोरपुर भटियाना,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबूगढ़,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अल्लीपुर मुगलपुर,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अनवरपुर,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड डहाना,
  • सहकारी समिति लिमिटेड आजमपुर देहपा,
  • सहकारी समिति लिमिटेड बझेड़ाखुर्द,
  • सहकारी समिति लिमिटेड खेड़ा तिसौली,
  • सहकारी समिति लिमिटेड समाना,
  • सहकारी समिति लिमिटेड धौलाना,
  • सहकारी समिति लिमिटेड सपनावत,
  • सहकारी समिति लिमिटेड नारायणपुर बास्का,
  • सहकारी समिति लिमिटेड इकलैड़ी,
  • सहकारी समिति लिमिटेड दौलतपुर ढीकरी,
  • सहकारी समिति लिमिटेड देहरा,
  • सहकारी समिति लिमिटेड हसनपुर लोढा,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बक्सर,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोहरा आलमगीरपुर,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड जखेड़ा रहमतपुर,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गंदूनंगला,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड हरोड़ा,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड भदस्याना,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड आलमनगर नवादा,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड बिहूनी,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड देवली,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड गढ़ नंबर दो,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड लोदीपुर सोमन,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड नेकनापुर नानई,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड पलवाड़ा,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड पौपाई,
  • किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड झड़ीना,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड सलारपुर,
  • साधन सहकारी समिति लिमिटेड दौताई देहात।

शांतिपूर्वक कराएंगे चुनाव-

36 समितियों की प्रबंध कमेटी के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। निर्धारित समयावधि में चुनाव पूर्ण कराया जाएगा। सदस्यों के लिए मतदान 18 मार्च और सभापति, उप सभापति, अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 19 मार्च को होगा। – विकास नेहरा, एआर कॉपरेटिव।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page