18 बच्चों के साथ कुकर्म के आरोपी हापुड़ निवासी जेके को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हापुड़ । फोन कर बच्चों को प्यार से अपने पास बुलाकर उनसे कुकर्म करनें वाले हापुड़ निवासी जेके को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी कुकर्मी ने 18 बच्चों के साथ कुकर्म की बात स्वीकार की हैं।
शनिवार को शाहजहांपुर के दो किशोर 14 वर्षीय सादिक़ और अमान 13 वर्ष की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। क़ातिल वारदात को अंजाम देने के बाद सादिक़ का मोबाइल और ई रिक्शा लूट कर ले गए और शवों को मेरठ के फतेहपुर में फेंक दिए थे।
घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने हापुड़ जनपद के सिम्भावली के. अनूपपुर डिबाई गांव के जावेद उर्फ जेके को शक की बुनियाद पर हिरासत में लिया। पुलिस को सूचना मिली कि जेके, किशोरों को अक्सर फ़ोन कर पास बुलाने का प्रयास करता था। परिजनों को भी यह बात मालूम थी।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कुकर्म की डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।
.
8 Comments