17 लोगों की मौत के बाद जागा फायर डिपार्टमेंट,औघोगिक क्षेत्र में तैनात हैगेंदो फायर टैंकर
हापुड़। जनपद के धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी में भीषण बिस्फोट के बाद अग्निकांड में हुई 17 लोगों की मौत के बाद अग्निशमन विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से जागा है। विभाग ने वहां दो फायर टैंकर तैनात करनें व फायर स्टेशन स्थापित करनें का निर्णय लिया है।जानकारी के अनुसार धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित रूही इंडस्ट्रीज में हुए भीषण विस्फोट से 17 मजदूरों की जान चली गई थी। घटना के समय फायर बिग्रेड की आवश्यकता महसूस हुई थी। मौतकांड़ के बाद पुलिस प्रशासन ने फायर स्टेशन समेत अन्य संसाधनों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस लिए धौलाना इलाके में नए फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी। स्टेशन के लिए यूपीएसआईडीसी द्वारा 4148 वर्गमीटर जमीन को चिन्हित किया गया है। चौकी के समीप ही जमीन चिन्हित कर ली गई है। फायर स्टेशन को भी दो नए टैंकर की स्वीकृति मिल गई है।
5 Comments