17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में आयोजित होगा पेंशन दिवस – डीएम
हापुड़ । आगामी 17 दिसंबर 2022 को जनपद हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित होने वाला पेंशन दिवस आगामी 17 दिसंबर 2022 को हापुड़ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त पेंशनरों का आह्वान करते हुए कहा कि 17 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले पेंशन दिवस में समस्त पेंशनभोगी उपस्थित होकर पेंशन से संबंधित अपनी समस्याओं को दूर कराने के लिए इसका लाभ उठाएं। यह मेला कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। अतः जनपद हापुड़ से पेंशन पा रहे समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि 17 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले पेंशन दिवस में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।
5 Comments