17 अप्रैल से शुरू होने वाले नामांकन के लिए दावेदार पहुँच रहे दिल्ली और लखनऊ
हापुड़। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी दलों में हलचल बढ़ गई है। नामांकन की तिथि नजदीक होने के कारण दावेदारों ने दिल्ली-लखनऊ की दौड़ तेज कर दी है। टिकट मांगने वालों में भाजपा से सबसे अधिक हैं, जबकि बसपा में भी इसी प्रकार की मारामारी मची है।
जिले में 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में अब दावेदारों के लिए मात्र एक सप्ताह में करो या मरो की स्थिति है। भाजपा पार्टी की बात करें तो इस दल से टिकट मांगने वालों की लंबी फेहरिस्त है। भाजपा पदाधिकारियों के साथ समस्या यह है कि कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों ने भी टिकट के लिए आवेदन किए हैं, जो पार्टी मे ंतो सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनका जनाधार और छवि क्षेत्र में अच्छी है। ऐसे मे ंतो दावेदार लंबे समय से चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, उनमें बेचैनी बढ़ गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत बाबूगढ़ के लिए करीब 75 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि जिले के 101 वार्डों के लिए आंकड़ा छह सौ के पार है। हालांकि सभी पदों पर प्रत्याशी का चयन हाईकमान के माध्यम से किया जायेगा। बसपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भारती का कहना है कि जिले की चारों सीटों के लिए 50 से अधिक आवेदन अध्यक्ष पद के प्राप्त हुए हैं। वार्डों के लिए भी लगातार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए टिकट लगभग फाइनल हो चुका है, जल्द ही इसकी घोषणा हो जायेगी।
12 Comments