News
17 नवम्बर को गढ़ मेलें में आयेगें राकेश टिकैत,भाकियू ने किया किसानों से गढ़ मेलें में आनें का आवाहन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 17 नवम्बर को गढ़ मेलें में आयेगें। जिसके लिए भाकियू की युवा टीम ने तैयारी शुरू कर किसानों से मेलें में आनें का आवाहन किया हैं।
किसान महांपंचायत भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष जीते चौहान व युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा ने बताया कि भाकियू नेता राकेश टिकैत 17 नवम्बर को दोपहर 12 बजें कैंप में आ रहे हैं। उन्होंने कार्यकत्ताओं व किसानों से आनें का आवाहन किया हैं।
9 Comments