16 नवम्बर को होंगे हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव
16 नवम्बर को होंगे हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव
हापुड़। बार एसोसिएशन ने वर्ष 2024- 25 के चुनाव की घोषणा कर दी है। जिसमें 16 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई है। उधर, चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ गई है।
एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार त्यागी ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा हुई। अक्तूबर में दशहरा, दीवाली आदि त्योहार हैं। जिसके चलते इस माह में चुनाव कराना संभव नहीं है। इसलिए एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान की तिथि 16 नवंबर नियत की गई
है। उनका कहना है कि निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल अगर समाप्त हो जाता है, तभी एल्डर कमेटी को चुनाव तिथि घोषित करने का अधिकार होता है। इसके लिए संदीप त्यागी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।