गाजियाबाद। कोर्ट के अपर डिस्ट्रिक्ट ने मजिस्ट्रेट गुंडा कंट्रोल एक्ट की सुनवाई के बाद 16 बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर के आदेश जारी किए। जिले में पाए जाने पर इन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. बताया कि शकील, जिमल निवासी ढबारसी मसूरी, गौरव, आकाश, विष्णु निवासी अंजली विहार लोनी, मुस्तकीत चौधरी, सोनू आरे परवेज निवासी पसौंड़ा साहिबाबाद, कशिश अरुण कनिष्क निवासी निठौरा, आकाश निवासी उत्तरांचल नगर नंदग्राम, आसिफ निवासी विजय नगर, आदर्श अछू अछू निवासी उदल नगर सिहानी गेट, फैजान निवासी सौ फुटा रोड काठ की ताला लोनी, इमरान निवासी बंगाली पीर लोनी, अधिकारी अधिकारी अफ़सार निवासी ग्राम जु त्यौदी भोजपुर, बैरी निवासी फरीद नगर भोजपुर, अजहर निवासी शमशाद गार्डन टीला मोड़ के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, गोकशी आदि के आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनपर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। सुनने के बाद इन्हें छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया गया है।
6 Comments